Reliance Foundation Development League Semifinal jfc: जेएफसी रिजर्व का सेमीफाइनल मैच दस अप्रैल को

जमशेदपुर. रिलायंड फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के राष्ट्रीय ग्रुप स्टेज के मुकाबले रविवार को संपन्न हो गये.

By NESAR AHAMAD | April 6, 2025 9:21 PM
feature

जमशेदपुर. रिलायंड फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के राष्ट्रीय ग्रुप स्टेज के मुकाबले रविवार को संपन्न हो गये. राष्ट्रीय ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली जमशेदपुर एफसी रिजर्व, मोहन बागान सुपर जायंट्स, एफसी गोवा व क्लासिक एफए की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ किया. सेमीफाइनल मैच दस अप्रैल को मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में खेला जायेगा. पहले सेमीफाइनल में जमशेदपुर का सामना मोहन बगान सुपर जायंट्स होगा. दूसरे सेमीफाइनल में एफसी गोवा व क्लासिक एफए की टीम आमने सामने होगी. सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने वाली जमशेदपुर की टीम ने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत प्रीमियर लीग नेक्स्ट जनरेशन कप के 2025 संस्करण के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. यह टूर्नामेंट भारत के प्रतिभाशाली युवा फुटबॉलरों को प्रीमियर लीग अकादमियों के अपने समकक्षों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करता है. आरएफडीएल प्रतियोगिता की शुरुआत नवंबर 2024 में हुई थी. इसमें नौ फुटबॉल हॉटबेड क्षेत्रों यानी केरल, गोवा, दक्षिण, मुंबई, मिजोरम, पूर्व, असम-मेघालय, उत्तर और शेष भारत की कुल 54 टीमों ने हिस्सा लिया. इन 54 टीमों में से चार टीमों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. और नेक्स्ट जेनरेशन कप के लिए भी क्वालिफाई किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version