गणतंत्र दिवस पर मंईयां सम्मान योजना समेत निकलेंगी 11 झांकियां, 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल

Republic Day 2025: जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस की झांकी में मंईयां सम्मान योजना आकर्षण होगी. 26 जनवरी को गोपाल मैदान में झंडोत्तोलन किया जाएगा. सिदगोड़ा टाउन हॉल में 25 जनवरी को सांस्कृतिक आयोजन होगा. 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा.

By Guru Swarup Mishra | January 10, 2025 10:35 PM
an image

Republic Day 2025: जमशेदपुर-गणतंत्र दिवस 2025 पर जिला स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह का आयोजन बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होगा. विभिन्न विभागीय पदाधिकारी को दायित्व सौंपा गया है. जिला स्तरीय समारोह भव्य होगा. विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जानेवाली झांकियों के अलावा इस वर्ष मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत कुल 11 झांकियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को टाउन हॉल, सिदगोड़ा में सांस्कृतिक समारोह के आयोजन का निर्णय लिया जिसमें विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत गीत-संगीत पर प्रस्तुति दी जाएगी.

बैठक में ये थे उपस्थित


बैठक में एसएसपी किशोर कौशल, परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी व निजी कंपनियों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए.

परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल 24 को गोपाल मैदान में


जिला स्तरीय समारोह में इस वर्ष 1 प्लाटून जैप-6, 3 प्लाटून जिला पुलिस बल (सहायक पुलिस सहित), 1 प्लाटून जिला गृह रक्षक तथा 2 प्लाटून एन.सी.सी (महिला/ पुरूष) के अलावा स्काउट एंड गाइड के प्लाटून को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया. परेड का पूर्वाभ्यास 20 से 22 जनवरी तक होगा, 24 जनवरी को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल गोपाल मैदान में किया जाएगा.

सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों में झंडोत्तोलन का निर्देश


सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों में झंडोत्तोलन का निर्देश दिया गया. साथ ही महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की साफ सफाई किए जाने का निर्देश दिया गया. समारोह स्थल की ससमय साफ-सफाई एवं आवश्यक तैयारी के लिए जेएनएसी को जुस्को प्रबंधन से समन्वय बनाने, आगंतुकों के बैठने की उचित व्यवस्था, एंबुलेंस, अग्निशामक आदि व्यवस्था संबंधी दायित्व सौंपते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन बोले, धनबाद की ये झील जल्द बनेगी आकर्षक पर्यटन स्थल, झारखंड को टूरिज्म हब बनाने का निर्देश

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में मंईयां योजना के पैसे नहीं मिलने से नाराज महिलाओं का हंगामा, भेदभाव का लगाया आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version