Jamshedpur news.
आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र, बाघुड़िया, गालूडीह माझी परगना महाल महुलिया तोरोप के माझी बाबा, पारानिक, गोडेत व सामाजिक प्रतिनिधियों की एक बैठक तोरोप परगना चंद्राय हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में माझी परगना महाल महुलिया तोरोप द्वारा 27 अप्रैल को गुड़ाझोर फुटबॉल मैदान में आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयार पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही माझी परगना महाल की ओर से स्थानीय स्वशासन व्यवस्था के प्रमुखों को जिम्मेदारी दी गयी. परगना चंद्राय हांसदा ने माझी बाबाओं को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने गांव के ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति को दर्ज करावें. विदित हो कि सम्मेलन में आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक रोजगार जैसे बुनियादी ढांचा को मजबूत करना, जल जंगल जमीन को बचाने, संवैधानिक अधिकार का प्रचार प्रसार, संताली राजभाषा, सरना धर्म, वन अधिकार कानून, पेसा कानून आदि मुख्य बिंदुओं पर विचार-विचार किया जायेगा. बैठक में देश पारानिक बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, सुनील मुर्मू, सुशील मुर्मू, शास्त्री हेंब्रम, पुरुषोत्तम सोरेन, जितराय हेंब्रम, सुनील कुमार टुडू, होपना मुर्मू, महेश्वर मुर्मू, सुखलाल मुर्मू, हरिपद सोरेन, खुदू टुडू, गणेश टुडू, शत्रुघ्न हांसदा, सोमनाथ किस्कू, छोटू मुर्मू, सुनील टुडू, अशोक हेंब्रम, बालू हांसदा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह