जमशेदपुर. एफसी गोवा की टीम ने मंगलवार को मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में खेले गये रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) नेशनल ग्रुप स्टेज के पुल-ए के एक महत्वपूर्ण मैच में जमशेदपुर एफसी को 4-0 से हराया. जमशेदपुर की हार ने उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की इंतजार और बढ़ा गयी है. जमशेदपुर का चार मैचों में नौ अंक है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जमशेदपुर को एक अंक की आवश्यकता है. जमशेदपुर का अगला मैच चार अप्रैल को डायमंड हार्बर से है. यहां, अगर जेएफसी रिजर्व टीम ड्रॉ भी खेलती है तो, सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी. एफसी गोवा के लिए लेबेलो (12वें, 42वें मिनट) ने दो, लालथंगलियाना (27वें) व वेलिंगटन फर्नांडिस (82वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.
संबंधित खबर
और खबरें