Jamshedpur news. प्रदेश सूची निरस्त नहीं होने पर जिले में बनायेंगे राजद समानांतर कमेटी : सुभाष
प्रदेश से जारी जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष की सूची को 15 दिनों में निरस्त करने की मांग
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 20, 2025 5:59 PM
Jamshedpur news.
राजद की बैठक रविवार को भुइयांडीह लिट्टी चौक में पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राजद जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया पर वक्ताओं घोर निंदा की. बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश से जारी जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष की सूची को 15 दिनों में निरस्त नहीं होने पर जिले में समानांतर कमेटी की घोषणा की जायेगी. सुभाष यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने जांच कर उचित फैसला लेने का आश्वासन दिया है. वक्ताओं ने राजद चुनाव पदाधिकारी और एक महिला नेत्री पर जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष की सूची जारी कराने का आरोप लगाया. बैठक को बलदेव सिंह मेहरा, ललन यादव ने भी संबोधित किया. बैठक में श्याम शर्मा, वीरेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार , पवन उपाध्याय, नंदकिशोर ठाकुर, शिवकुमार राय, सियाराम यादव, नंदू लाल चक्रवर्ती, काशी घोष, संजय राय, उमेश राय, कल्लू यादव, मिथिलेश यादव, सुशील सिंह सहित अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि 15 जुलाई को राजद प्रदेश अध्यक्ष ने आधिकारिक रूप से पूर्वी सिंहभूम राजद जिलाध्यक्ष शंभूनाथ चौधरी को बनाये जाने की घोषणा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है