जमशेदपुर में रफ्तार का कहर, 2 की मौत, स्कूटी को 2 किमी तक घसीटती रही बस
Road Accident in Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना एनएच-33 पर हुई. एक तेज रफ्तार बस ने एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया, जिस पर एक पुरुष और एक महिला सवार थे. बस की ठोकर से स्कूटी पर सवार दोनों दूर जा गिरे. स्कूटी बस में फंस गयी. चालक ने बस को रोकने की बजाय स्कूटी को 2 किलोमीटर तक घसीटा. इसके बाद बस छोड़कर फरार हो गया.
By Mithilesh Jha | April 10, 2025 9:38 PM
Road Accident in Jamshedpur: जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच-33 स्थित बड़ाबांकी में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. ओडिशा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार एक महिला और एक पुरुष को अपनी चपेट में ले लिया. स्कूटी को टक्कर लगते ही दोनों सड़क किनारे गिर पड़े, जबकि स्कूटी बस में फंस गयी. चालक ने बस रोकने की बजाय स्कूटी को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटता चला गया.
घटनास्थल से 2 किमी दूर बस छोड़कर ड्राइवर फरार
घटना सुबह गुरुवार करीब 8:00 बजे की है. स्कूटी सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एमजीएम थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद चालक पाणी बस को घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.
एक ही संस्थान में काम करते थे दोनों मृतक
मृतकों की पहचान बिरसानगर जोन नंबर 10 निवासी राजेश सोरेन (45) और घरसोल के श्यामसुंदरपुर निवासी अंजना महतो (35 ) के रूप में हुई है. दोनों आस्था वैली में एक साथ काम करते थे. राजेश सिविल इंचार्ज के पद पर था. परिजनों के अनुसार, राजेश गुरुवार सुबह अपनी पत्नी को एक्सएलआरआइ छोड़ने के बाद अंजना को बड़ाबांकी छोड़ने गया था, जहां से वह बस से अपने मायके श्यामसुंदरपुर जाने वाली थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
राजेश की पत्नी एक्सएलआरआइ में काम करतीं हैं. उनके 2 बच्चे हैं. अंजना के परिजनों ने बताया कि उसके पिता बीमार हैं. वह उन्हें देखने मायके जा रही थी. अंजना की एक बेटी है. उसके पति सुबह काम पर जा चुके थे. इसलिए राजेश उसे बड़ाबांकी छोड़ने गया था. बड़ाबांकी से बस से वह श्यामसुंदरपुर जाने वाली थी. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश जारी है.