Rollball jamshedpur shreyas: यूथ वर्ल्डकप के लिए शहर के श्रेयस भारतीय रोलबॉल टीम में

जमशेदपुर. केन्या की राजधानी नैरोबी में 22-29 जून तक इंटरनेशनल रोलबॉल फेडरेशन की ओर से यूथ वर्ल्ड कप का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | May 25, 2025 10:53 PM
feature

जमशेदपुर. केन्या की राजधानी नैरोबी में 22-29 जून तक इंटरनेशनल रोलबॉल फेडरेशन की ओर से यूथ वर्ल्ड कप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जमशेदपुर के युवा खिलाड़ी श्रेयस शेखर खेलते हुए नजर आयेंगे. टाटा रोलबॉल स्केटिंग ट्रेनिंग सेंटर में कोच चंदेश्वर साहू की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल करने वाले श्रेयस का उक्त प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में हुआ. दो चरणों के कठिन सेलेक्शन ट्रायल के बाद 12 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है. इसमें झारखंड से एक मात्र खिलाड़ी श्रेयस को टीम में जगह दी गयी है. 5-20 मई तक श्रेयस पुणे में होने वाले राष्ट्रीय कैंप में हिस्सा लेंगे. 21 को वह टीम के साथ नैरोबी रवाना होंगे. श्रेयस भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव के छोटे भाई विजय श्रीवास्तव के पुत्र हैं. श्रेयस को रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष मनोज यादव ने सम्मानित किया. रोलबॉल राष्ट्रीय फेडरेशन कप रांची में झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में 12-14 जून तक रांची के खेल गांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय फेडरेशन कप का आयोजन किया. फेडरेशन कप की तैयारियों पर चर्चा के लिये रविवार को झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन की बैठक जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में देश भर शीर्ष आठ महिला व आठ पुरुष टीमें हिस्सा लेगी. बैठक में मनोज यादव, चंदेश्वर साहू सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version