पैसा नहीं देने पर दबंग करते हैं बदसलूकी, देते हैं धमकी
साकची आम बागान मैदान में चल रहे डिजनीलैंड मेला का हाल
Jamshedpur (Ashok Jha) :
खिलौना बेच रहे दिव्यांग से भी वसूली
मेला में जमीन पर खिलौना बेचने वाले एक दिव्यांग से भी दुकान लगाने के नाम पर वसूली की जा रही है. पैसा देने से मना करने पर दबंग दुकान नहीं लगाने की धमकी दिव्यांग को दे रहे हैं. प्रभात खबर के पास इसका वीडियो भी मौजूद है. जिसे दुकानदारों ने उपलब्ध कराया है.नहीं देते हैं कोई पर्ची, 30 हजार तक की वसूली
कई दुकानदारों ने कहा- नहीं होती है वसूली
मेला में कई ऐसे दुकानदार भी मिले, जिनका कहना है कि उनसे जमीन या साफ-सफाई के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. कुछ दुकानदारों ने बताया कि शाम में मेला शुरू होते ही वसूली का खेल शुरू हो जाता है. मेला समाप्त होने तक पैसा देना पड़ता है. अन्यथा दूसरे दिन दुकान नहीं लगाने की धमकी दी जाती है. दुकानदारों का कहना है कि अगर मेले में आने वाले दुकानदारों के साथ इस प्रकार की वसूली होगी तो दुकानदार यहां आना बंद कर देंगे.क्या कहते हैं मेला संचालक
वर्जन…
मेला में जगह के एवज में 500 रुपये वसूलने की शिकायत किसी ने नहीं की है. शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दुकानदारों से शिकायत मिली तो वरीय अधिकारियों के संज्ञान में मामले को देकर कार्रवाई की जायेगी.अशोक वर्धन, लेखा पदाधिकारी, जेएनएसीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह