सबा करीम प्रभात खबर से बोले, झारखंड में क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल, हर जिले में सरकार बनाए स्टेडियम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर सह पूर्व विकेटकीपर सबा करीम निजी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे. प्रभात खबर ने की खास बातचीत में उन्होंने कहा कि झारखंड में क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है. सरकार हर जिले में स्टेडियम बनाए.

By Guru Swarup Mishra | December 31, 2024 7:14 AM
an image

जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर सह पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने कहा कि झारखंड में क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है. यहां के क्रिकेटर लगातार भारतीय टीम में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. इसलिए सरकार राज्य के हर जिले में स्टेडियम बनाये, ताकि और प्रतिभावान खिलाड़ी उभर कर सामने आएं. निजी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे सबा करीम ने सोमवार को बेल्डीह क्लब में ‘प्रभात खबर’ से खास बातचीत में कहा कि झारखंड से सिर्फ महेंद्र सिंह धौनी ही नहीं, बल्कि कई और नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. यहां की सरकार को क्रिकेट पर और ध्यान देना चाहिए, ताकि और बेहतर खिलाड़ी सामने आ सकें. उन्होंने कहा कि रांची में क्रिकेट स्टेडियम के लिए जिस तरह से जमीन दी गयी, वैसे ही यहां की जेएससीए को अन्य जिलों में भी जमीन मिलनी चाहिए.

कीनन स्टेडियम की खोयी प्रतिष्ठा वापस दिलायी जाए


सबा करीम ने इस बात पर अफसोस जताया कि कीनन स्टेडियम की स्थिति पहले जैसी नहीं रही. इस स्टेडियम का देश में अलग स्थान है. इसकी पुरानी प्रतिष्ठा को फिर से दिलाने की जरूरत है. यहां रणजी क्रिकेट मैच हो रहा है, लेकिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी होना चाहिए. इसके आउटफील्ड का देश ही नहीं बल्कि दुनिया में नाम रहा है. कई बड़े खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं. ऐसे में इस स्टेडियम को नये सिरे से विकसित करने की जरूरत है.

भारतीय टीम में नये खिलाड़ियों को मिले मौका


भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के बारे में सबा ने कहा कि टीम का भविष्य उज्ज्वल है. टीम में कई नये खिलाड़ी आये हैं. नये खिलाड़ियों में दमखम और प्रतिभा है. पुराने खिलाड़ियों को आराम देकर सेलेक्टरों को नये खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए, ताकि बेहतर टीम तैयार हो सके. साथ ही, टेस्ट मैच पर भी भारतीय टीम को ध्यान देना चाहिए.

भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट में हार से हूं मायूस


भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे समय तक सदस्य रहे सबा करीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने बिहार क्रिकेट टीम से खेला है. जमशेदपुर से भी उनका जुड़ाव रहा है. टाटा स्टील से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की हार से मायूसी हुई. इस हार के साथ ही भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. अब उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. साथ ही, अगले टेस्ट को जीतना ही होगा. ड्रॉ या हार टीम इंडिया को रेस से बाहर कर देगी.

ये भी पढ़ें: एक और फ्लॉप शो के बाद रोहित शर्मा ने नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version