सदर अस्पताल जमशेदपुर को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट मिलने की खुशी में मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में केक काटा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2023 1:00 PM
an image

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खासमहल सदर अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है. इस उपलब्धि पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सिविल सर्जन सहित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की पूरी टीम को बधाई दी है. सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता निर्धारण के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट एक पैमाना है. इसके विभिन्न मापदंडों पर खरा उतरने पर जिला अस्पताल, जमशेदपुर को प्रमाणित किया गया. सदर अस्पताल को इसके लिए 86 प्रतिशत अंक मिले हैं.

सर्टिफिकेट मिलने पर सदर अस्पताल में काटा गया केक

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट मिलने की खुशी में मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में केक काटा गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, एसीएमओ डॉ आलोक रंजन महतो, आरसीएच पदाधिकारी डॉ रंजीत पांडा, डॉ. विमलेश कुमार, प्रेमा मांरडी, निशांत कुमार, मौसमी रानी, रवींद्र नाथ ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त सर्टिफिकेट प्रमाणीकरण अंतर्गत किसी भी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान का मूल्यांकन आठ पैमानों पर किया जाता है. जिसमें प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाएं, मरीजों को प्राप्त अधिकार, मूलभूत संसाधन जैसे दवा, सेवादाताओं, गुणवत्ता प्रबंधन का उचित संधारण एवं आकलन महत्वपूर्ण है.

किस विभाग का कितना स्कोर

ब्लड बैंक 92.95%

ओपीडी 86.83%

लेबर रूम 88.17 %

गायनिक वार्ड 89.06%

एसएनसीयू 91.29%

पीपी यूनिट 88.07%

आईपीडी 85.03%

इमरजेंसी 86.82%

लैब 85.83%

रेडियोलॉजी 84.01 %

फार्मेसी 89.33%

मरीज का अधिकार 90.43%

सपोर्ट सिस्टम 85.24%

इंफेक्शन कंट्रोल 89.46%

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version