जमशेदपुर. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) फुटबॉल अकादमी बोकारो के लिए खिलाड़ियों का प्रारंभिक चयन ट्रायल 18 और 19 मई को जैप-1 डोरंडा में होगा. इसमें भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों का जन्म 01.01.2009 से 31.12.2010 के बीच होना अनिवार्य है. साथ ही खिलाड़ियों (गोलकीपर के अलावा) की ऊंचाई पांच फीट सात इंच व गोलकीपर की ऊंचाई पांच फीट 10 इंच के अलावा दांतों की संख्या 28 होनी चाहिए. ट्रायल के समय खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की ओरिजिनल व फोटो कॉपी और दो फोटोग्राफ लाना अनिवार्य है. खिलाड़ियों को 18 मई को सुबह सात बजे तक जैप-1 ग्राउंड में मो जसीम खान (9334793288) या रमेश दमाई (7464082091) को रिपोर्ट करने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें