न्यूवोको सीमेंट प्लांट के कर्मियों को वेतनवृद्धि का तोहफा, चार साल का हुआ समझौता

सीमेंट कंपनी न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड के छत्तीसगढ़ स्थित सोनाडीह सीमेंट प्लांट में चार साल का वेतन समझौता हुआ है.

By ASHOK JHA | June 7, 2025 8:59 PM
an image

– सोनाडीह प्लांट में औसतन ₹12,800 मासिक वेतन वृद्धि, 125 स्थायी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ – जून में ही मिलेगा 17 माह का एरियर भी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सीमेंट कंपनी न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड के छत्तीसगढ़ स्थित सोनाडीह सीमेंट प्लांट में चार साल का वेतन समझौता हुआ है. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन सोनाडीह लाइम स्टोन क्वेरी एंड सोनाडीह सीमेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. नया समझौता 1 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2027 तक के लिए प्रभावी होगा. समझौते के तहत कर्मियों के वेतन में औसतन 12, 800 रुपये की बढ़ोतरी हुई. जिसमे न्यूनतम गारंटीड बेनिफिट बेसिक का 12 प्रतिशत होगा. वाहन भत्ता 3 हजार रुपये प्रतिमाह, शिक्षा भत्ता 500 रुपये, प्रतिमाह, वाशिंग भत्ता 1500, एलटीसी 35,000 रुपये, ( 2 वर्षो के लिए ) सहित अन्य सभी भत्तों में बढ़ोतरी की गयी है. समझौता का लाभ 125 स्थायी कर्मचारियों को मिलेगा. कर्मियों को जून माह के वेतन के साथ 17 माह के एरियर का भुगतान मिलेगा. मालूम हो कि जमशेदपुर प्लांट में वेतन में औसतन 13,500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी हुई थी, जो 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक प्रभावी है. प्रबंधन की ओर से मैन्युफैक्चरिंग हेड ईस्ट राजू रामचंद्रन, वीपी एचआर अर्नब बसु और यूनियन के ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय सलाहकार संजीव श्रीवास्तव आदि ने हस्ताक्षर किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version