Jamshedpur news. सलगाझुड़ी रेलवे अंडरब्रिज बंद, रेलवे फाटक पर लग जा रहा जाम

राहरगोड़ा, बारीगोड़ा और परसुडीह के हजारों लोग प्रभावित, ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 23, 2025 9:23 PM
feature

Jamshedpur news.

सलगाझुड़ी में स्थित रेलवे अंडरब्रिज को बंद कर दिया गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे सलगाझुड़ी रेलवे फाटक पर जाम लग जा रहा है. यह अंडरब्रिज न केवल स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन का प्रमुख मार्ग है, बल्कि राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, बामनगोड़ा और परसुडीह के लोगों के लिए भी यह एक अहम वैकल्पिक रास्ता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक जब बारीगोड़ा और जोजोबेड़ा रेलवे फाटक बंद होते हैं, तब वे सलगाझुड़ी अंडरब्रिज का इस्तेमाल करते थे. अब इसके बंद हो जाने से उन्हें लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है. इसके अलावा सलगाझुड़ी रेलवे फाटक के बंद रहने पर ट्रैफिक जाम की समस्या और भी गंभीर हो जाती है. स्थानीय प्रशासन से लोगों की मांग है कि अंडरब्रिज को जल्द से जल्द चालू किया जाये या फिर कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाये, जिससे रोजाना की आवाजाही सहज हो सके. इस बारे में रेलवे की ओर से कहा गया है कि वे लोग इस समस्या के बारे में अवगत हैं और इस समस्या का निराकरण किया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version