Jamshedpur news. जिला कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकाल कर सेना के शौर्य को किया सलाम
जय हिंद यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद, भारत माता की जय के नारे लगाये
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 10, 2025 9:53 PM
Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जय हिंद यात्रा का आयोजन साकची गोलचक्कर पर संध्या समय में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने एवं सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सर्वप्रथम हम सबों के लिए देश है. आतंकियों ने पहलगाम में नरसंहार कर मानवता को शर्मसार कर दिया. निर्दोष 26 लोगों की हत्या ने हर भारतीय को झकझोर दिया. अब आतंकवाद को पनाह देने वाले और आतंकियों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. हमें भारतीय सेना पर गर्व है और अटूट विश्वास है. आज हम सभी भारतीय को एकजुट होकर भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने पहुंचे हैं. हमारे नेता मल्लिकार्जुन खडगे, राहुल गांधी ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्यवाही के लिए केंद्र सरकार के हर कदम पर साथ देने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकाने और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना पाकिस्तान के हमले का कड़ा जवाब दे रही है. हम नागरिकों का पूर्ण समर्थन सेना और केंद्र सरकार को है. जय हिंद यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद, भारत माता की जय का नारा लगाया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, केके शुक्ल, सामंता कुमार, राजकिशोर यादव, रजनीश सिंह, धर्मा राव आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है