बुनियादी-प्राथमिक शिक्षा से ही देश व समाज का भविष्य होगा मजबूत : संतोष कुमार गंगवार

Santosh Gangwar in Jamshedpur: राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा केवल व्यक्तिगत उन्नति का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का बोध भी कराती है. उन्होंने युवाओं से स्थानीय सामाजिक और आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए विज्ञान, तकनीक और नवाचार का उपयोग करने की अपील की. साथ ही कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता ही उच्च शिक्षा की नींव है.

By Mithilesh Jha | June 3, 2025 9:46 PM
an image

Santosh Gangwar in Jamshedpur: देश की तरक्की के लिए प्राथमिक शिक्षा बेहतर होनी चाहिए. किसी भी देश और समाज का भविष्य तभी बनेगा, जब उसकी बुनियादी-प्राथमिक शिक्षा अच्छी होगी. युवाओं को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा को भी उतनी ही मजबूती के साथ ग्रहण करनी होगी. युवा ही देश के भविष्य हैं, जिनके कंधे पर देश की अहम जिम्मेदारी है. जब तक हम समाज में योगदान नहीं देंगे, तब तक हमारा जीवन सफल नहीं होगा. समाज के प्रति जिम्मेदारियों का निभाकर ही देश को हम आत्मनिर्भर बना पायेंगे. उक्त बातें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कही. वे मंगलवार को बहरागोड़ा में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह-2025’ को संबोधित कर रहे थे. समारोह का आयोजन सामाजिक संस्था ‘आशीर्वाद’ द्वारा किया गया. मौके राज्यपाल ने 32 विद्यालय के 120 से अधिक छात्रों को प्रमाण पत्र के अलावा लैपटॉप बैग प्रदान कर सम्मानित किया.

राज्यपाल बोले- पुरस्कार नहीं, मूल्यों का उत्सव है

समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल पुरस्कार नहीं, मूल्यों का उत्सव है. बहरागोड़ा बहुभाषी और बहु सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध क्षेत्र है, जिसने शिक्षा, कला और समाज सेवा के क्षेत्र में देश-विदेश में झारखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि यह समारोह केवल पुरस्कार वितरण नहीं, बल्कि परिश्रम, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे मूल्यों का उत्सव है.

‘समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराता है शिक्षा’

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा केवल व्यक्तिगत उन्नति का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का बोध भी कराती है. उन्होंने युवाओं से स्थानीय सामाजिक और आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए विज्ञान, तकनीक और नवाचार का उपयोग करने की अपील की. साथ ही कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता ही उच्च शिक्षा की नींव है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क मार्ग से बहरागोड़ा पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार

इससे पूर्व राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सड़क मार्ग से बहरागोड़ा स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचे. वहां उनका स्वागत स्थानीय लोगों ने किया. इसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल संतोश कुमार गंगवार, सांसद विद्युत वरण महतो व भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सांसद का स्वागत श्री महतो व डॉ गोस्वामी ने शॉल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता व स्मृति चिह्न प्रदान कर किया.

राज्यपाल को दी स्नेहपूर्वक ‘पीपुल्स गवर्नर’ की उपाधि

संस्था के मुख्य संरक्षक भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि समारोह में में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. समारोह के समापन के बाद राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं के साथ भोजन किया. राज्यपाल को अपने बीच सहज भाव से पाकर विद्यार्थी खुद को काफी रोमांचित महसूस कर रहे थे. उनके आत्मीय व्यवहार से प्रभावित होकर कई लोगों ने उन्हें स्नेहपूर्वक ‘पीपुल्स गवर्नर’ की उपाधि दी.

इसे भी पढ़ें

विधायक श्वेता सिंह के नाम 2 क्वार्टर, दोनों का किराया बकाया, नामांकन में नहीं है उल्लेख : बिरंची नारायण

अंतरप्रांतीय डकैत गिरोह का बालीडीह पुलिस ने किया खुलासा, सरगना समेत 4 पकड़ाये

इंदौर में ‘स्टॉक मार्केट’ चलाने वाले 3 लोगों को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kal Ka Mausam: झारखंड के लिए मौसम विभाग ने दी गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी

बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के लिए देखे थे ये 5 सपने, आज भी हैं अधूरे

झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version