Sawan 2025: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का जत्था बाबानगरी रवाना, बोल बम के जयघोष से गूंजा जमशेदपुर

Sawan 2025: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का जत्था आज रविवार को जमशेदपुर से देवघर के लिए रवाना हुआ. सावन महीने में महादेव को जलाभिषेक करने के लिए यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारी बाबाधाम रवाना हुए. यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह ने गेरुआ वस्त्र धारण कर जत्थे का नेतृत्व करते हुए बस से बाबानगरी के लिए प्रस्थान किया.

By Guru Swarup Mishra | July 13, 2025 6:28 PM
an image

Sawan 2025: जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, आरके सिंह फैंस क्लब एवं टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का जत्था अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को देवों के देव महादेव को जलाभिषेक करने के लिए जमशेदपुर से बाबाधाम (देवघर) रवाना हुआ. यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह ने गेरुआ वस्त्र धारण कर जत्थे का नेतृत्व करते हुए बस से बाबानगरी के लिए प्रस्थान किया. दर्जनों श्रद्धालु निजी वाहनों से भी बाबाधाम रवाना हुए.

बोल बम के जयघोष के साथ बाबाधाम रवाना


रविवार की सुबह छह बजे सभी श्रद्धालु यूनियन कार्यालय में एकत्रित हुए. बोल बम के जयकारे लगाते हुए सभी एक साथ बाबाधाम के लिए रवाना हुए. यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह ने सभी को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए यात्रा के दौरान आदर्श प्रस्तुत करने तथा जरूरतमंदों की सहायता करने की नसीहत दी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: झारखंड में फिल्मी स्टाइल में मालगाड़ी से 1950 लीटर डीजल चोरी, CCTV फुटेज खंगाल रही RPF

शुक्रवार को बाबाधाम से होगी वापसी


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यूनियन का जत्था पूरी तैयारियों के साथ बाबाधाम रवाना हुआ. खाने पीने के वस्तुएं, बोतलबंद जल, फल, राशन समेत तमाम जरूरी सामान, झंडा, बैनर, कारीगर, रसोईया और सहायक आदि भी साथ थे. शुक्रवार को बाबाधाम से यात्रा कर सभी वापस जमशेदपुर लौटेंगे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: दुस्साहस! घर में घुसकर विधवा से हैवानियत, 24 घंटे में 2 अरेस्ट, 2 की तलाश में रेड

ये भी पढ़ें: झारखंड के पलामू से 50 लाख की अवैध शराब जब्त, एक अरेस्ट, 17760 बोतलों में थी 4557 लीटर शराब

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version