Jamshedpur News : सेंगेल अभियान ने झाड़-फूंक से इलाज पर रोक लगाने की मांग की

Jamshedpur News : राजनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में एक महिला के द्वारा झाड़-फूंक के माध्यम से लोगों का इलाज करने का मामला प्रकाश में आया है.

By RAJESH SINGH | May 9, 2025 1:54 AM
an image

आदिवासी सेंगेल अभियान ने राजनगर थाने में की है लिखित शिकायत

Jamshedpur News :

राजनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में एक महिला के द्वारा झाड़-फूंक के माध्यम से लोगों का इलाज करने का मामला प्रकाश में आया है. आदिवासी सेंगेल अभियान के सेंगेल दिशाेम परगना व केंद्रीय संयोजक सोनाराम सोरेन को इस संबंध में जानकारी हुई तो उन्होंने झाड़-फूंक करने वाली महिला पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने व लोगों को बेवफूक बनाकर पैसा वसूलने की शिकायत राजनगर थाने में की है. श्री सोरेन ने बताया कि वर्तमान समय में भी अंधविश्वास को बढ़ावा देना समझ से परे है. इसी अंधविश्वास के चलते ही आये दिन महिलाओं पर अन्याय व अत्याचार हो रहा है.आदिवासी सेंगेल अभियान भारत के 7 राज्यों झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में संताल आदिवासियों के बीच डायन-बिसाही, नशापान, अंधविश्वास आदि की रोकथाम के लिए विगत 20 वर्षों से कार्यरत है. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाली महिलाओं को स्थानीय कुछ लोगों का प्रश्रय भी प्राप्त है. पुलिस प्रशासन अविलंब झाड़-फूंक से इलाज कार्य को रोकने व कानूनी कार्रवाई करने का काम करे, अन्यथा आदिवासी सेंगेल अभियान मोर्चा खोलने को मजबूर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version