senior jharjkhand state athletics : जिले की अमनदीप, विधि रावल व गीतराज ने जीता स्वर्ण पदक

जमशेदपुर. बोकारो के चंदनक्यारी में रविवार से 14वीं सीनियर झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | May 25, 2025 8:27 PM
feature

जमशेदपुर. बोकारो के चंदनक्यारी में रविवार से 14वीं सीनियर झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के पहले दिन पूर्वी सिंहभूम जिले के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ पदक हासिल किये. इसमें तीन स्वर्ण पदक भी शामिल है. जमशेदपुर की ऊंची कूद की एथलीट अमनदीप कौर ने महिला हाई जंप वर्ग में 1.60 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर स्वर्ण पदक हासिल किया. युवा धाविका विधि रावल ने 400 मीटर दौड़ में 1 मिनट 2.29 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके अलावा गीतराज सिंह संधु ने पुरुषों वर्ग में 11.06 मीटर तक गोला फेंकर स्वर्ण पदक अपने जीतने में कामयाब रहें. वहीं, मिथलेश कुमार सिंह ने डिस्कस थ्रो में कांस्य, प्रेम मार्डी ने पुरुष वर्ग के ऊंची कूद एवं लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक, अनन्य अंबष्ठ ने महिलाओं के 400 मीटर दौड़ में रजत पदक, हेमंत कुमार सोरेने ने पुरुष वर्ग के लंबी कूद में रजत पदक अपने नाम किया. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version