जमशेदपुर. झारखंड महिला टीम ने चंडीगढ़ में आयोजित 72वीं सीनियर महिला नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता बनी. सोमवार को खेले गये फाइनल मैच में झारखंड की टीम को चंडीगढ़ के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले झारखंड की महिला टीम ने सेमीफाइनल मैच में दिल्ली को एक नजदीकी मुकाबले में 35-34 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था. झारखंड की टीम में स्नेहा थापा , सृष्टी सिंह, कोमल उरांव,रीना धान, पायल कुमार, मौसमी साह, रेणु दास, गंगा कुमारी , दीपिका दास, सलोनी कुमारी, गिरता कुमारी, रश्मि होनहंगा शामिल थी.
संबंधित खबर
और खबरें