Jamshedpur News : चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता शेरू ने बिष्टुपुर में आभूषण दुकान में लूट की बनायी थी योजना, पुलिस सतर्क

Jamshedpur News : पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर व शातिर अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता व पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरु सिंह ने बिष्टुपुर में दो आभूषण दुकान में लूट की योजना बनायी थी.

By RAJESH SINGH | July 23, 2025 1:04 AM
an image

पुलिस ने सभी आभूषण दुकान की सुरक्षा का लिया जायजा, सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

शहर के 250 आभूषण दुकान की सुरक्षा की पुलिस कर रही जांच

Jamshedpur News :

पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर व चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता शेरू सिंह द्वारा फोन पर अपने गिरोह के सदस्यों से बिष्टुपुर में दो आभूषण दुकान में लूटकांड को अंजाम देने की बात की जा रही थी. इसकी भनक पुलिस को लग गयी. जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गयी है. सूत्रों के अनुसार गिरोह के सदस्य बिष्टुपुर में स्थित प्रतिष्ठित आभूषण दुकान से करोड़ों के आभूषण लूटकांड को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी बीच शेरू सिंह और चंदन मिश्रा के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद शेरू सिंह ने अपने गुर्गों की मदद से चंदन मिश्रा की पिछले दिनों पटना के पारस अस्पताल में हत्या करा दी. शेरू सिंह के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती के कई मामले दर्ज हैं.

सिटी एसपी ने की समीक्षा

इधर, मंगलवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सभी थाना प्रभारी व नोडल प्रभारी के साथ आभूषण दुकान की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. गश्ती के दौरान सभी आभूषण दुकान की सुरक्षा की जांच करने को कहा गया है. जिसकी साप्ताहिक समीक्षा थानेदार व डीएसपी के द्वारा की जायेगी.

वर्जन…

कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version