जमशेदपुर. संयुक्त राज्य अमेरिका के बर्मिंघम में 27 जून से लेकर छह जुलाई तक वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में शहर के युवा तीरंदाज श्रेयस भारद्वाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक हासिल किया. कदमा के रहने वाले श्रेयस भारद्वाज ने इस प्रतियोगिता के व्यक्तिगत व डिस्टेंस वर्ग में पदक हासिल किये. टाटा आर्चरी एकेडमी के पूर्व कैडेट श्रेयस भारद्वाज फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं. 2025 नेशनल गेम्स में झारखंड तीरंदाजी टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रेयस का यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है. पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रामकुमार उपाध्याय के पुत्र श्रेयस भारद्वाज कोलकाता के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कर रहे हैं. श्रेयस ने पदक जीतने के बाद प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि वह भविष्य में देश के लिए और पदक जीतना चाहते हैं. 23 वर्षीय श्रेयस भारद्वाज ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें