जमशेदपुर से तीन धावकों ने अयोध्या के लिए लगायी दौड़, 820 किमी से अधिक की दूरी तय कर करेंगे श्रीराम लला का दर्शन

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर से तीन धावकों ने अयोध्या के लिए दौड़ लगायी. वे 820 किमी से अधिक की दूरी तय कर श्रीराम लला का दर्शन करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | March 11, 2024 10:57 PM
an image

जमशेदपुर: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित यूपी सरकार के प्रति आभार जताने और देशभर के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जमशेदपुर के तीन युवा धावक दौड़कर अयोध्या जायेंगे. 820 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर अयोध्या में श्रीराम लला का दर्शन करेंगे. मौके पर सनातन उत्सव समिति के सौजन्य से यात्रा के लिए एक कार का सहयोग उपलब्ध कराया गया है, इसमें भोजन, कपड़े, दवा सहित अन्य जरूरी सामान होंगे. युवा धावकों में सन्नी तिवारी, विशाल तिवारी और अमन कुमार सिंह शामिल हैं. इस जागरूकता दौड़ में उनके तीन मित्र अनुराग कुमार, पीयूष सोनी और मनीष कुमार झा सहयोगी की भूमिका में रहेंगे.

अयोध्या के लिए रवाना हुए धावक
सोमवार सुबह आठ बजे साकची स्थित हनुमान मंदिर में पूजा के बाद सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, वीर सिंह, अंकित आनंद एवं अन्य सदस्यों की मौजूदगी में युवा धावकों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन कर यात्रा को रवाना किया गया. यात्रा में शामिल युवाओं का कहा कि आज के बच्चे और युवाओं का अधिकांश समय मोबाइल फोन, कंप्यूटर में व्यतीत हो रहा है वहीं बड़ी संख्या में युवक नशाखोरी कर रहे हैं. शारीरिक क्रिया और खेलों के प्रति उनकी रुचि कम हो रही है जिससे युवा विभिन्न रोगों के शिकार हो रहे हैं.

जमशेदपुर के वीर प्रताप मुर्मू को साहित्य अकादमी अनुवाद-2023 पुरस्कार, बोले- यकीन नहीं हो रहा…

खेल को लेकर लोगों को करेंगे जागरूक
इस यात्रा के दौरान युवाओं इन व्यसनों को छोड़ खेल की ओर लौटने के प्रति जागरूक करेंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा संभवतः 26 से 27 मार्च तक अयोध्या पहुंचकर संपन्न होगी. मौके पर सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह, वीर सिंह, अंकित आनंद, अधिवक्ता अरुण शुक्ला, राहुल दुर्गे, रॉकी सिंह, हर्ष अग्रवाल, मन्नू शाही, अभिकांत कुमार ओझा समेत कई युवा मौजूद थे.

भ्रष्टाचार पर नहीं चलेगा दोहरा मापदंड, झारखंड की तत्कालीन रघुवर दास व हेमंत सोरेन सरकार को लेकर बोले विधायक सरयू राय
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version