Jamshedpur News: मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 16 में जमीन कारोबारी मो. सज्जाद खान और टाइगर जवान रामदेव महतो की हत्या के बाद जिला पुलिस ने हत्यारों की तलाश में राज्य के अलग- अलग जिला के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में छापामारी शुरू कर दी है. हत्यारों की तलाश के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत की अगुवाई में छह सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया है. इसमें एएसपी सुमित अग्रवाल,डीएसपी सुमित कुमार, डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) बीरेन्द्र राम के अलावा मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार और एमजीएम थाना प्रभारी राजू को शामिल किया गया है. इसके अलावा दारोगा स्तर के पदाधिकारी व जवानों को भी शामिल किया गया है. पुलिस हत्या के आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापामारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के साथी व करीबी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिला पुलिस के लिये चौड़ा राजू व उसका गिरोह एक चुनौती बना हुआ है. पकड़े नहीं जाने पर जिला पुलिस आरोपियों के घर की कुर्की करने की भी तैयारी में है.
मुख्यमंत्री ने किया नमन, बोले – जवान के हत्यारे बख्शे नहीं जायेंगे
मानगो जवाहरनगर में पुलिस जवान रामदेव महतो कि अपराधियों की गोली से हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काफी गुस्सा जताया है. उन्होंने डीजीपी को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में साजिश करता और अपराधियों को बक्शा न जाए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि झारखण्ड पुलिस के वीर जवान रामदेव महतो की शहादत को शत-शत नमन. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. घटना में शामिल कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
क्या थी घटना
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मानगो रोड नंबर 16 के पास कुली रोड निवासी व जमीन कारोबारी मो सज्जाद खान उर्फ टांडा की दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. भागने के क्रम में टाइगर मोबाइल जवान रामदेव महतो और निर्मल टुडू ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया, लेकिन इसी बीच एक बदमाश ने टाइगर जवान रामदेव महतो को गोली मार दी. जिससे वे सड़क पर गिर गये. इसका फायदा उठाकर दो बदमाश भाग गये, जबकि संजय सरकार पकड़ा गया. हादसे के बाद जुटी भीड़ ने संजय सरकार की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. घायल टाइगर जवान रामदेव महतो की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शुक्रवार की रात ही टाइगर जवान रामदेव महतो का पोस्टमार्टम किया गया, जबकि मो सज्जाद खान उर्फ टांडा का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया.
Also Read: चक्रधरपुर : माता-पिता को नया घर देने का सपना रह गया अधूरा, शहीद रामदेव का शव पहुंचा पैतृक गांव