Jamshedpur News : सीतारामडेरा : चोरी की बाइक से घूमते दो युवक पकड़ाये, पांच बाइक बरामद
Jamshedpur News : सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद की है.
By RAJESH SINGH | July 15, 2025 1:21 AM
तौफिक और सोनू हैं शातिर बदमाश, कई बार जा चुके हैं जेल
सोनू हत्या मामले में पांच साल की सजा काट जेल से आया है बाहर
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद की है. गिरफ्तार होने वालों में आजादनगर के तौफिक उर्फ बाबू और डिमना रोड निवासी सुप्रियो घोष उर्फ सोनू घोष शामिल है. उक्त जानकारी सोमवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी पीयूष पांडेय ने दी. एसएसपी ने बताया कि सीतारामडेरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भुइयांडीह बस स्टैंड के पास दो युवक बाइक से घूम रहे हैं. देखने से दोनों संदिग्ध लग रहे हैं. सूचना मिलने के बाद सीतारामडेरा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवक को पकड़ कर पूछताछ शुरू की. इस दौरान पता चला कि दोनों युवक के पास जो बाइक है, वह चोरी की है. उसके बाद युवकों की निशानदेही पर पारडीह के एक स्क्रैप टाल में छापेमारी कर पुलिस ने तीन और चोरी की बाइक बरामद की.
अलग-अलग जगहों से चुराये थे बाइक
सोनू हत्या, दुष्कर्म समेत कई मामले में जा चुका है जेल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है