जमशेदपुर. थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में 16-19 जुलाई तक 12वीं विश्व स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मानगो गौड़ बस्ती की रहने वाली 25 वर्षीय स्नेहा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किये. स्नेहा ने स्ट्रेंथलिफ्टिं व आइबी (इंक्लाइन बेंचप्रेस) के 52 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है. नेताजी यूनिवर्सिटी की छात्रा स्नेहा कुमारी इससे पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीत चुकी हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 162.5 किलो भार उठाया. इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, रूस सहित कुल 30 देश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अपने पिता कामेश्वर ठाकुर को अपना आदर्श मानने वाली स्नेहा ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले रोजाना चार घंटे का कड़ा अभ्यास किया. स्नेहा ने प्रभात खबर को बताया कि गत वर्ष व आर्थिक संकट के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकी थी. लेकिन, इस वर्ष उनके पिता ने हर संभव कोशिश की कि बेटी वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग में हिस्सा ले. पदक जीतकर सोमवार को स्नेहा जमशेदपुर पहुंची. टाटानगर स्टेशन पर स्नेहा का जोरदार स्वागत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें