Sonari Airport Accident: जमशेदपुर-सोनारी एयरपोर्ट पर रविवार की शाम करीब 4:10 बजे अफरा-तफरी मच गयी. भुवनेश्वर से जमशेदपुर लौटा इंडिया वन एयर का विमान रनवे से फिसलकर घास में उतर गया. इसमें चालक दल के दो सदस्यों के अलावा नौ यात्री सवार थे. मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला. घटना में एक यात्री को आंशिक चोट आयी, जिनका प्राथमिक इलाज किया गया.
बारिश की वजह से गीला था रनवे
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम में भुवनेश्वर से लौटा विमान सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. बारिश की वजह से रनवे गीला था, जिसके कारण विमान रनवे से फिसलकर घास पर पहुंच गया. चालक दल की तत्परता से कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, घटना के बाद विमान की सुरक्षा को लेकर फिर से कई सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: Good News: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! झारखंड में अब माइनिंग टूरिज्म का भी ले सकेंगे आनंद, ये है पैकेज
एएआइ और एएआइबी की टीम पहुंची
घटना की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) और विमान हादसे की जांच करने वाली भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) की टीम सोमवार को एयरपोर्ट पहुंची. टीम ने घटना के बारे में जानकारी ली. मामले को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. इस मामले में अब तक एयरपोर्ट अथॉरिटी या विमानन कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इससे पहले भी सोनारी एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना हो चुकी है. अगस्त 2024 में एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें चालक समेत एक ट्रेनी की मौत हो गयी थी.
ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में मानसून का फिर दिखेगा रौद्र रूप, दो दिन होगी भारी से बहुत भारी बारिश
ये भी पढ़ें: बोकारो स्टील सिटी को टॉप टेन शहरों में लाएं, झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने दिए निर्देश