जमशेदपुर. मुंबई में 3-7 अगस्त तक स्पेशल ओलिंपिक राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में दलमा के रहने वाले दस वर्षीय तैराक देवनाथ मार्डी ने रजत पदक अपने नाम किया. देवनाथ ने सब जूनियर एम-टू वर्ग के 25 मीटर फ्री स्टाइल में यह पदक हासिल किया. देवनाथ को स्पेशल ओलिंपिक झारखंड की एरिया डारेक्टर टिना बोधनवाला और सतबीर सिंह ने बधाई दी. देवनाथ की मां सुष्मिता सोरेन स्पेशल ओलिंपिक में पावर लिफ्टिंग की कोच है. वहीं, देवनाथ के पिता सीआइएसएफ में कार्यरत है
संबंधित खबर
और खबरें