strength lifter sneha kumari warm welcomed: स्वर्ण पदक विजेता स्नेहा का टाटानगर में स्वागत

12वीं विश्व स्ट्रेंथलिफ्टिंग व इनक्लाइन बेंचप्रेस चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली मानगो की स्नेहा कुमारी सोमवार को शहर लौटीं.

By NESAR AHAMAD | July 21, 2025 8:31 PM
an image

जमशेदपुर : थाईलैंड में 16-19 जुलाई तक आयोजित 12वीं विश्व स्ट्रेंथलिफ्टिंग व इनक्लाइन बेंचप्रेस चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली मानगो की स्नेहा कुमारी सोमवार को शहर लौटीं. स्नेहा थाईलैंड से कोलकाता पहुंची. फिर वहां से रेलमार्ग के जरिये जमशेदपुर लौटी. टाटानगर स्टेशन पर भाजपा नेताओं ने पदक विजेता स्नेहा कुमारी का जोरदार स्वागत किया. पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सागर राय के नेतृत्व में स्नेहा को माला पहनाकर और शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया. दिनेश कुमार ने कहा कि राज्य की बेटी ने जमशेदपुर झारखंड और देश का नाम रोशन किया, फिर भी कोई जिला प्रशासन या खेल पदाधिकारी स्वागत को नहीं आया. यह सरकार की खेलों के प्रति उपेक्षा को दर्शाता है. स्नेहा के पिता कामेश्वर ठाकुर, भाई सौरव ठाकुर और उनके मित्रगण भी स्टेशन पहुंचे और बेटी का जोरदार स्वागत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version