Jamshedpur news. नौ जुलाई को ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की देशव्यापी आम हड़ताल
20 को साकची आमबागान मैदान से डीसी कार्यालय तक निकलेगी रैली
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 16, 2025 7:11 PM
Jamshedpur news.
ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने मजदूरों की देशव्यापी आम हड़ताल नौ जुलाई को बुलायी है. 18 मार्च को दिल्ली में आयोजित मजदूरों के राष्ट्रीय सम्मेलन में पहले 20 मई को मजदूरों की देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया गया था. कोल्हान के ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की ओर से राष्ट्रीय स्तर के ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद 20 मई की हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को साकची में स्वतंत्र फेडरेशन, एसोसिएशन एवं यूनियन की ओर से अंबुज ठाकुर, विश्वजीत देब, सुमित, हीरा अरकाने ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि नौ जुलाई की हड़ताल को पूरे देश के साथ-साथ झारखंड राज्य में भी अभूतपूर्व ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए नयी पहल की जायेगी. 20 मई को सुबह 11:30 बजे संयुक्त मंच की ओर से साकची आमबागान मैदान से डीसी कार्यालय तक रैली निकाल कर सभा की जायेगी. इसके उपरांत संयुक्त मंच की ओर से डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके अलावा विभिन्न घटक यूनियनें 20 मई को अलग-अलग समय पर चार श्रम संहिताओं को रद्द करने की मांग सहित श्रमिकों की 17 सूत्री मांगों को लेकर कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है