-परेशान रहा शहर, पड़ोस के फ्लैट के गेट पर मिली
-होमवर्क नहीं करने पर ट्यूशन टीचर ने घर लौटाया था, लेकिन पहुंची नहीं थी
-परेशान परिजनों ने टेल्को थाना में दर्ज कराया था सनहा
-भुवनेश्वरी मंदिर के पास कंपनी क्वार्टर में रहता है परिवार
Jamshedpur News :
टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के पास क्वार्टर नंबर एन-136 – 2 में रहने वाली अंशिका सिंह (9 वर्ष ) बुधवार की शाम करीब 4:15 बजे लापता हो गयी. जानकारी मिलते ही उसके परिजनों ने टेल्को थाना में सनहा दर्ज कराया, जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस तलाश में जुट गयी. नौ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को रात तकरीबन एक बजे उसके घर के पड़ोस के फ्लैट के क्वार्टर नंबर एन-133 के गेट पर मिली. उसका बैग फ्लैट की छत पर मिला. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. बच्ची डरी-सहमी थी. वह कुछ भी नहीं बोल पा रही थी. लोगों ने छात्रा के अगवा करने की आशंका जतायी, जिसके बाद स्थानीय लोगों का उक्त क्वार्टर में रहने वालों पर गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी हुई. लोग क्वार्टर में रहने वालों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. देर रात तक हंगामा जारी था.परिजनों के अनुसार, अंशिका गुलमोहर स्कूल टेल्को की कक्षा तीन की छात्रा है. बुधवार की शाम चार बजे क्वार्टर से कुछ दूरी पर वह पैदल ही ट्यूशन गयी थी. होमवर्क नहीं करने पर शिक्षिका ने उसे वापस घर भेज दिया, जिसके बाद से वह लापता थी. देर शाम तक जब अंशिका घर नहीं पहुंची, तो उसकी मां चांदनी सिंह और पिता अधिवक्ता रितेश सिंह उसकी तलाश में ट्यूशन क्लास पहुंचे. अंशिका वहां नहीं थी, जिसके बाद परिजन समेत आसपास के लोग टेल्को कॉलोनी और आसपास में उसकी तलाश शुरू की. इधर, शिकायत मिलने के बाद टेल्को थाना की पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुट गयी. देर रात सिटी डीएसपी सुनील चौधरी समेत गोविंदपुर, टेल्को थाना की पुलिस भी पहुंची और तलाश में जुट गयी.सोशल मीडिया से लेकर मोहल्लों तक देर रात तक बच्ची की हुई तलाश :
देर रात खोजी कुत्ते का लिया गया सहारा
देर रात पुलिस व टाटा मोटर्स के सुरक्षा पदाधिकारियों ने खोजी कुत्ते का सहारा लिया. खोजी कुत्ते के सहारे पुलिस व स्थानीय लोग अंशिका की तलाश में जुटे रहे. पुलिस आसपास के पार्क के अलावा वैसे स्थल पर भी बच्ची की तलाश की, जहां अड्डेबाजी होने की आशंका है. देर रात तक खोजी कुत्ता खड़गाझार बाजार से टेल्को अस्पताल होते हुए हुडको पार्क पहुंचा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह