जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद ने 9वीं से 12वीं तक के बाेर्ड में शामिल हाेने वाले छात्राें के डाटा में सुधार काे लेकर सभी जिलाें काे एक और माैका दिया है. इसे लेकर जैक ने नाेटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अगर किसी स्कूल, प्लस टू या इंटर काॅलेज में पढ़ने वाले छात्राें के डाटा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है ताे वह जैक की ओर से निर्धारित तिथि तक इसमें सुधार कर लें. संशोधन की यह प्रक्रिया जैक की वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकेगी. इसके लिए सबसे पहले परिषद के पोर्टल के करेक्शन टैब पर क्लिक करना हाेगा. संशोधन अप्रूव करने के बाद डाउनलोड किए गए कागजात परिषद कार्यालय में छह जनवरी तक जमा करना अनिवार्य होगा.
संबंधित खबर
और खबरें