Jamshedpur News : टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड पर बनेगा सुवर्णरेखा स्टेशन, सर्वे का काम हुआ पूरा

Jamshedpur News : टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड पर एक नया रेलवे स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है, जिसे सुवर्णरेखा नाम दिया गया है.

By RAJESH SINGH | July 25, 2025 12:53 AM
an image

रेलवे के निर्णय से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में उत्साह

Jamshedpur News :

टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड पर एक नया रेलवे स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है, जिसे सुवर्णरेखा नाम दिया गया है. रेलवे द्वारा इस मार्ग पर यह स्टेशन खासकर हल्दीपोखर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है. इस निर्णय के बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में उत्साह है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, चक्रधरपुर रेलमंडल की ओर से पहले इस प्रस्तावित स्टेशन को लेकर विस्तृत सर्वेक्षण कराया गया था. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने लगातार ग्रामीण यात्रियों की समस्या को रेलवे मंत्रालय के समक्ष उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप यह परियोजना आगे बढ़ी है.

टाटानगर-बादामपहाड़ मार्ग का 10वां स्टेशन होगा सुवर्णरेखा

टांगरजोड़ा और शानपखना में हॉल्ट की मांग

इसके साथ ही गुरुमहीसानी और आंवलाजुड़ी स्टेशन के बीच टांगरजोड़ा और शानपखना गांवों में भी रेलवे हॉल्ट की मांग उठ रही है. चक्रधरपुर रेल मंडल ने इस दिशा में सर्वे कराया है, लेकिन अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यदि इन गांवों में हॉल्ट बनता है, तो ओडिशा के पांच हजार से अधिक ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version