Summer camp gorgora from 12th may : गोड़गौड़ा में नि:शुल्क क्रिकेट समर कैंप 12 मई से

आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से एनएच-33 स्थित गोगौड़ा मैदान में नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन 12 मई से किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | May 4, 2025 11:05 PM
feature

जमशेदपुर. आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से एनएच-33 स्थित गोगौड़ा मैदान में नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन 12 मई से किया जायेगा. 30 मई तक चलने वाली इस समर कैंप में क्रिकेट, फिटनेस व योग की ट्रेनिंग दी जायेगी. उक्त जानकारी आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष रखाल सोरेन ने दी. कैंप के सफल संचालन सूरज टूडू, दीपक धीवर, मान सिंह, सनातन टुडू व सुशील हांसदा की देखरेख में होगी. वहीं, कैंप में कोच अजय दास (9204748125) बच्चों को ट्रेनिंग देंगे. इस कैंप में पांच वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version