जमशेदपुर, अशोक झा : बेंगलुरु (कर्नाटक) के जेपी नगर में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की ओर से भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. एक एकड़ में बनने वाले सूर्य मंदिर के निर्माण के लिए स्व डीपी शर्मा के पुत्र सुनील शर्मा ने एक नयी पहल की है. 30 जुलाई को चेन्नई से शुरू किए गए अभियान के तहत पूरे देश में भ्रमण कर हर परिवार से मंदिर निर्माण के लिए सिर्फ ‘एक रुपया का दान’ अभियान चला रहे हैं. रविवार (पांच नवंबर) को जमशेदपुर पहुंचे सुनील शर्मा ने बताया कि अप्रैल 2023 में सूर्य मंदिर निर्माण की नींव रखी. फरवरी 2024 में वे भगवान भास्कर की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में हैं. अभियान के तहत वे अब तक चेन्नई, रायपुर, पुणे, कोलकाता सहित कई शहरों में जा चुके हैं. मंदिर का प्रचार कर विभिन्न समाज का सहयोग प्राप्त कर रहे हैं. उनके पिता स्व डीपी शर्मा सूर्य भगवान के उपासक थे. इसलिए वे देशभर में रहने वाले शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के परिवारों से एक-एक रुपया जमा कर मूर्ति की स्थापना करने जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें