Super cup final jamshedpur fc vs fc Goa:खिताब के लिए गोवा से आज भिड़ेगी जेएफसी की टीम

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और एफसी गोवा के बीच शनिवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में कलिंगा सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जायेगा.

By NESAR AHAMAD | May 2, 2025 8:12 PM
feature

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और एफसी गोवा के बीच शनिवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में कलिंगा सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जायेगा. 13 दिनों तक चले मुकाबले के बाद 15 टीमों में से जेएफसी वो एफसी गोवा की टीम फाइनल में पहुंची है. यह मैच रात आठ बजे से खेला जायेगा. जिसका सीधा प्रसारण जियो हॉटस्टार पर होगा. मैच का विजेता 2025-26 एएफसी चैंपियंस लीग टू के प्रारंभिक दौर के लिए भी क्वालीफाइ करेगा. एक तरफ एफसी गोवा है, जिसका लक्ष्य न केवल यह ट्रॉफी दो बार जीतने वाली पहली टीम बनना है, बल्कि महाद्वीपीय फुटबॉल से अपनी चार साल की अनुपस्थिति को भी समाप्त करना है. दूसरी ओर, जमशेदपुर एफसी सुपर कप में दो सेमीफाइनल हार के सिलसिले को खत्म करते हुए क्लब के आठ साल के इतिहास में किसी भी प्रतियोगिता में अपने पहले फाइनल में पहुंचने के साथ ही एक नई राह पर है. 2023 में प्ले-ऑफ में हार के बाद एएफसी चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने से चूकने के बाद, मेन ऑफ स्टील के पास अब एशिया के लिए अपना पहला टिकट हासिल करने का एक और सुनहरा मौका है. शुक्रवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमशेदपुर एफसी के हेड कोच खालिद जमील ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पहली बार होगा जब हम किसी एशियाई प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ करेंगे. इसलिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. वहीं, एफसी गोवा के हेड कोच मनोलो मार्केज़ ने कहा कि जब आपके पास यह अवसर (एशिया के लिए क्वालीफाई करने का) होता है, तो जाहिर है कि आपको बहुत प्रेरित होना चाहिए. एफसी गोवा चार साल पहले चैंपियंस लीग में खेल चुका है. जमशेदपुर ने कभी नहीं खेला. लेकिन दोनों टीमें इस प्रतियोगिता में जगह बनाना चाहेंगी. यह सुपर कप में एफसी गोवा और जमशेदपुर एफसी के बीच चौथी मुलाकात होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version