Jamshedpur News : मिनी डिपो में सुपरवाइजर मिले गायब, सरयू बोले- सफाई का जिम्मा देकर सो गया जेएनएसी

Jamshedpur News : जनता की शिकायत पर एक बार फिर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को सोनारी के मिनी डिपो (जहां सफाई मजदूर इकट्ठा होते हैं) का औचक निरीक्षण किया.

By RAJESH SINGH | July 1, 2025 1:19 AM
feature

विधायक सरयू राय ने हफ्ते में दूसरी बार किया सोनारी स्थित मिनी डिपो का दौरा

Jamshedpur News :

जनता की शिकायत पर एक बार फिर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को सोनारी के मिनी डिपो (जहां सफाई मजदूर इकट्ठा होते हैं) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी मजदूरों की संख्या कम थी. लगभग 20 मजदूर ही वहां दिखे. कोई सुपरवाइजर भी नहीं मिला. बयान में सरयू राय ने कहा कि ऐसा लगता है कि जेएनएसी ठेकेदारों को सफाई का जिम्मा देकर सो गया है. उक्त मिनी डिपो से तो यही पता चलता है कि पूरी व्यवस्था लुंज-पुंज है. मिनी डिपो में तैनात मुंशी ने बताया कि 10 मजदूर डोर-टू-डोर काम करने गये हैं. मगर कौन मजदूर किसी इलाके में कैसे गया यह वह बता नहीं पाया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version