Jamshedpur news. 20 घंटे बाद ही मानगो में पानी की आपूर्ति में सुधार, मानक गुणवत्ता पर सप्लाई शुरू
पहले पानी में क्लोरीन की मात्रा कम थी, लेकिन अब यह समस्या दूर हो गयी
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 14, 2025 8:02 PM
Jamshedpur news.
मानगो में प्रशासनिक सख्ती का सकारात्मक असर शनिवार को देखने को मिला है. एक दिन पहले जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि मानगो में सप्लाई पानी मानक स्तर पर सही नहीं है. उसमें क्लोरीन की मात्रा कम है. डीसी कर्ण सत्यार्थी और मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की सख्ती से 20 घंटे बाद ही मानगो में पानी की आपूर्ति में सुधार हो गया और पानी की सप्लाई मानक गुणवत्ता के अनुरूप लोगों को मिलने लगा. पहले पानी में क्लोरीन की मात्रा कम थी, लेकिन अब यह समस्या दूर हो गयी है. शुक्रवार को डीसी कर्ण सत्यार्थी के आदेश पर मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और शिकायतकर्ता के आवास का औचक निरीक्षण किया था. उस दौरान जांच में खुलासा हुआ था कि मानगो में सप्लाई पानी मानक स्तर पर सही नहीं है. उसमें क्लोरीन की मात्रा भी कम है.
शिकायतकर्ता के आवास पर दूसरी बार हुई पानी की जांच
शिकायतकर्ता सहित तीन घरों के सैंपल की होगी लैब में जांच, 48 घंटे में आयेगा रिपोर्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है