Jamshedpur news. हिलटॉप स्कूल की वार्षिक प्रदर्शनी में झलकी नन्हें वैज्ञानिकों की प्रतिभा

छात्रों ने विज्ञान, एआइ, इतिहास व भूगोल पर बनाए 300 से अधिक मॉडल

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 5, 2025 8:23 PM
an image

Jamshedpur news.

हिलटॉप स्कूल में शनिवार को आयोजित वार्षिक विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच की अद्भुत झलक देखने को मिली. कक्षा चार से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने 300 से अधिक वर्किंग और नॉन-वर्किंग मॉडल्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में विज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ), भूगोल, इतिहास और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों को विद्यार्थियों ने रोचक मॉडल को अभिनव कल्पना के साथ प्रस्तुत किया. बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण, स्मार्ट सिटी, वनों का महत्व, रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण, वर्चुअल क्लासरूम जैसे विषयों पर मॉडलों के जरिए अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सभी को अवगत कराया. इस वर्ष की प्रदर्शनी की विशेष बात यह रही कि विद्यालय के पार्टनर स्कूल गोपबंधु स्कूल के छात्रों ने भी इसमें हिस्सा लिया. उन्होंने भी अपने विचारों और कल्पनाशीलता से भरपूर वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी ने किया. उन्होंने बच्चों के मॉडलों का अवलोकन कर उनकी कल्पनाशीलता, प्रस्तुति कौशल और ज्ञान की गहराई की सराहना की. उन्होंने बच्चों को भविष्य के वैज्ञानिक बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, प्रिंसिपल, शिक्षक एवं काफी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने छात्रों की प्रतिभा को सराहा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version