Jamshedpur News : टाटा कमिंस यूनियन का चुनाव आज, 769 वोटर करेंगे 59 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
Jamshedpur News : टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का चुनाव गुरुवार की सुबह 9:00 बजे शुरू होगा. शाम में मतों की गिनती, फिर देर शाम तक विजय कमेटी मेंबरों के नाम की घोषणा कर दी जायेगी.
By RAJESH SINGH | July 31, 2025 1:22 AM
Jamshedpur News :
टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का चुनाव गुरुवार की सुबह 9:00 बजे शुरू होगा. शाम में मतों की गिनती, फिर देर शाम तक विजय कमेटी मेंबरों के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. फिर कमेटी मेंबर अपने पदाधिकारी का चुनाव करेंगे, इसकी घोषणा भी गुरुवार को ही होगी. यूनियन चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष और महामंत्री भी फंस गये हैं. हर निर्वाचन क्षेत्र में वोट के जरिये फैसला होगा. कुल 769 वोटर 19 कमेटी मेंबरों का चुनाव करेंगे. 10 निर्वाचन क्षेत्र से 19 कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा, जिसके लिए 59 लोग चुनाव मैदान में हैं. जीते हुए कमेटी मेंबर 9 पदाधिकारी को चुनेंगे. 31 जुलाई को होनेवाले मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा और उप चुनाव पदाधिकारी अश्विनी माथन की देखरेख में सारी प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा. पहले कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा, जिसके बाद ऑफिस बियरर का चुनाव होगा. सर्वाधिक सीटें एटीपी निर्वाचन क्षेत्र में है. इस निर्वाचन क्षेत्र में 5 सीटें हैं, जिसके लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. एक अध्यक्ष, एक कार्यकारी अध्यक्ष, एक महामंत्री, एक संयुक्त महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और दो सहायक सचिव का चुनाव भी होगा. जीतने वाले 19 कमेटी मेंबर इसके लिए वोटिंग करेंगे.
2022 में पहली बार चुने गये थे यूनियन अध्यक्ष
अब इनके बीच होगा मुकाबला
किस निर्वाचन क्षेत्र में कितने उम्मीदवार
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- सीटें- उम्मीदवार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है