जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल एकेडमी के फाइनल राउंड के सलेक्शन ट्रायल के लिए 142 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें झारखंड से 40, पश्चिम बंगाल से 48, ओडिशा से 10, केरल से 8, मणिपुर से 6, दिल्ली से 6, उत्तर प्रदेश से 9, हरियाणा से 2, तेलंगाना से 2, असम, छत्तीसगड़, पंजाब, राजस्थान व उत्तराखंड से एक-एक खिलाड़ी शामिल है. फाइनल राउंड का सलेक्शन ट्रायल 29-30 नवंबर को होगा. 12 दिवसीय इस सलेक्शन ट्रायल में पूरे भारत से 1095 नवोदित फुटबॉलरों ने हिस्सा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें