TATA MOTORS ATHLETICS MEET: सफारी रॉयल्स बना ओवरऑल चैंपियन

जमशेदपुर. सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, टेल्को में आयोजित 76वीं टाटा मोटर्स अंतर विभागीय और 46वीं इंटर स्कूल वार्षिक एथलेटिक्स मीट शनिवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | April 5, 2025 10:56 PM
feature

जमशेदपुर. सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, टेल्को में आयोजित 76वीं टाटा मोटर्स अंतर विभागीय और 46वीं इंटर स्कूल वार्षिक एथलेटिक्स मीट शनिवार को संपन्न हो गया. अंतर विभागीय वर्ग में सफारी रॉयल्स की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. प्रतियोगिता में सफारी रॉयल्स की पुरुष व महिला टीम ने क्रमश: 113 व 73 अंक अर्जित किये. वहीं, इंटर स्कूल वर्ग में लिटिल फ्लॉवर स्कूल 164 अंको के साथ विजेता बना. हिलटॉप की टीम 82 अंको के साथ उपविजेता रही. प्रणव कुमार (हेड – एचआर, टाटा मोटर्स) समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. मौके पर संजय सिन्हा (जीएम-तकनीकी सेवाएं), पीके सिन्हा ( जीएम-हीट ट्रीटमेंट), जीवराज सिंह संधू )जीएम-सीवी ईआरसी), मुनीश राणा (जीएम-बीआईडब्ल्यू), नीलांजना मोहंती (डीजीएम-एचआर), मीना विल्खू, प्रीति सिन्हा, वीएन सिंह, रजत सिंह, पार्थ मुखोपाध्याय व अन्य लोग मौजूद थे. इस दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट में टाटा मोटर्स और उसकी सहयोगी कंपनियों के 1500 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया. वहीं, इंटर स्कूल वर्ग में 21 टीमों के 163 बच्चों ने शिरकत की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version