टाटा मोटर्स कर्मियों को समय से मिलेगा बोनस, 28 जुलाई को रुद्राभिषेक, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने बनायी ये रणनीति

Tata Motors Bonus: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन बोनस के लिए जल्द ही टाटा प्रबंधन को मांग पत्र सौंपेगा, ताकि समय से बोनस हो सके. आज गोपेश्वर हॉल में आयोजित टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने सभी से 28 जुलाई को होनेवाले रुद्राभिषेक कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. इस बैठक में सेवादारों को सम्मानित किया गया.

By Guru Swarup Mishra | July 23, 2025 8:25 PM
an image

Tata Motors Bonus: जमशेदपुर-टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक में बोनस और 28 जुलाई को होनेवाले रुद्राभिषेक कार्यक्रम पर विमर्श किया गया. इसमें तय किया गया कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन जल्द ही प्रबंधन को मांग पत्र सौंपेगा, ताकि समय से बोनस हो सके. इस दौरान सभी से आग्रह किया गया कि वे रुद्राभिषेक कार्यक्रम को पहले की तरह सफल बनाएं. पिछले दिनों बाबाधाम यात्रा के दौरान सेवा कार्य करनेवालों को बैठक में सम्मानित किया गया.

रुद्राभिषेक और बोनस पर बनी रणनीति


टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को यूनियन परिसर स्थित गोपेश्वर हॉल में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने की. बैठक के दौरान विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह ने कराया. इस बैठक में 28 जुलाई को प्रस्तावित रुद्राभिषेक और बोनस को लेकर चर्चा की गयी.

ये भी पढ़ें: Good News: झारखंड के इस सदर अस्पताल ने रचा इतिहास, आयुष्मान भारत योजना में देशभर में पहला स्थान

रुद्राभिषेक कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील


टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने जमशेदपुर में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सौजन्य से एवं आप सभी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम शहर में चर्चा का विषय बन चुका है. इसलिए आप सभी अपने सुझाव एवं सहयोग से इस बार भी 28 जुलाई को होनेवाले रुद्राभिषेक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें.

बैठक में लिया गया निर्णय


टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि समय से बोनस हो, इसके लिए यूनियन की ओर से प्रबंधन को जल्द ही मांग पत्र सौंपा जाएगा. बैठक का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया. बैठक में यूनियन के तमाम पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के तमाम सदस्य मौजूद थे.

सेवादारों का हुआ सम्मान

पिछले दिनों यूनियन जत्था के बाबाधाम यात्रा के दौरान सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले सेवादारों को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह के हाथों अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के एक किसान की इस फल की खेती से बदल गयी किस्मत, अब लाखों में हो रही कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version