टाटा मोटर्स कंपनी, यूनियन औरों के लिए सीख है : रूचि नरेंद्रन

टाटा मोटर्स कंपनी एवं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने रक्तदान के क्षेत्र में जिस रूप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है वह औरों के लिए सीख है.

By ASHOK JHA | May 10, 2025 11:24 PM
an image

टाटा मोटर्स यूनियन ने किया ब्लड बैंक के 55 कर्मियों को सम्मानित वरीय संवाददाता ,जमशेदपुर टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन सामाजिक दायित्व निर्वहन में मिसाल बन चुकी है. रक्तदान के क्षेत्र में उनके योगदान को अनुकरणीय बताते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक की चेयरपर्सन रूचि नरेंद्रन ने कहा कि इस तरह की पहल और संस्थाओं के लिए प्रेरणा है. शनिवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह में टाटा मोटर्स यूनियन द्वारा ब्लड बैंक के 55 कर्मियों (डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पदाधिकारी और सहयोगी) को स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया गया.समारोह में यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, कंपनी के डीजीएम (इआर) केशवमणि, डीजीएम (सीएसआर) एलेन जोसेफ, ब्लड बैंक सचिव नलिनी राममूर्ति और सह सचिव रॉबिन दुग्गल उपस्थित रहे.संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन एच.एस. सैनी ने किया.महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि टाटा मोटर्स 1972 से लगातार रक्तदान अभियान चला रही है. वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक रक्त संग्रह का रिकॉर्ड टाटा मोटर्स यूनियन के नाम रहा. संस्थापक दिवस पर आयोजित महा रक्तदान शिविर में यूनियन और ब्लड बैंक की भूमिका ऐतिहासिक रही. झारखंड में कॉरपोरेट स्तर पर सर्वाधिक रक्त संग्रह के लिए कंपनी को कई बार सम्मानित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version