टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव : 128 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, जांच आज

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 85 कमेटी मेंबर पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए शुक्रवार को 128 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. गुरुवार को 137 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:08 PM
an image

25 तक नाम वापसी, नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित

वरीय संवाददाता जमशेदपुर .

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 85 कमेटी मेंबर के लिए हो रहे चुनाव के लिए शुक्रवार को 128 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. गुरुवार को 137 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था. शनिवार को अब नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत सूची का प्रकाशन होगा. चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडाई ने बताया कि गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा लिये गये. कुल 128 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया. उसके उपरांत शाम में सूचना पट पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित कर दी गयी. 25 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. नामांकन वापसी के उपरांत फाइनल प्रत्याशियों की सूची और अपराह्न 11 बजे से 3 बजे तक मतदान पत्र का नमूना का अवलोकन ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में होगा. जबकि 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के उपरांत शाम छह बजे से ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में मतगणना शुरू होगी. मतगणना के समाप्ति के उपरांत नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की पहली बैठक होगी. देर रात पदाधिकारियों का चुनाव होगा.

अध्यक्ष, महामंत्री सहित 40 प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह सहित कई 40 प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल नहीं होने से निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा है. कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, कोषाध्यक्ष एसएन सिंह, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी अजय भगत, हरदीप सिंह सैनी सहित कई पदाधिकारियों, वर्तमान कमेटी मेंबर के खिलाफ भी किसी ने नामांकन नहीं किया है.

कई विभागों में पदाधिकारियों की प्रतिष्ठा दाव पर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version