टाटा मोटर्स के कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत, शोक की लहर
जमशेदपुर (अशोक झा) : टाटा मोटर्स में आज शुक्रवार की सुबह एक कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. कर्मचारी रमेश कर्मकार सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी पर आया था. इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गयी. तभी इलाज के लिए उसके सहकर्मी उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कर्मचारी की मौत से टाटा मोटर्स के कर्मचारियों में शोक की लहर है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 8:47 AM
जमशेदपुर (अशोक झा) : टाटा मोटर्स में आज शुक्रवार की सुबह एक कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. कर्मचारी रमेश कर्मकार सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी पर आया था. इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गयी. तभी इलाज के लिए उसके सहकर्मी उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कर्मचारी की मौत से टाटा मोटर्स के कर्मचारियों में शोक की लहर है.
टाटा मोटर्स कर्मी रमेश कर्मकार की हार्ट अटैक से आज शुक्रवार को कंपनी परिसर में मौत हो गयी. मृतक कंपनी के प्लांट 3 में कार्यरत था. आज शुक्रवार की सुबह ए शिफ्ट में रमेश कर्मकार ड्यूटी पर आया था. तभी उसकी तबीयत खराब होने लगी. ऐसा देख उसके सहकर्मी इलाज के लिए उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक रमेश कर्मकार बिरसानगर जोन नंबर-1 का रहने वाला था. सहकर्मी की मौत की सूचना से टाटा मोटर्स में शोक की लहर है. इधर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.