जमशेदपुर. टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से सुमंत मूलगावकर स्टेडियम, टेल्को में आयोजित इंटर स्कूल व अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया. इंटर स्कूल वर्ग में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की टीम ने हिल टॉप स्कूल को 4-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. चिन्मया विद्यालय के आकाश कर्मकार को बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया. वहीं, अंतर विभागीय वर्ग के एक बेहद रोमांचक फाइनल में प्राइमा चैलेंजर्स की टीम ने इंडिगो फाइटर्स को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर खिताब अपने नाम किया. इंडिगो के मधु सिंह कुंतिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर संजय सिन्हा, जीएम गोलम मंडोल, एडमिन हेड वीएन सिंह, टाउन एडमिन हेड रजत कुमार सिंह, प्राचार्या मीना विलखु, उमा तिवारी व अन्य लोग मौजूद थे
संबंधित खबर
और खबरें