
Tata Motors Grade Revision 2022: टाटा मोटर्स के 5600 स्थायी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. इनके वेतन में 17 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है. कर्मचारियों के बेसिक में 6,618 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि पिछली बार यह बढ़ोत्तरी 4400 रुपये की थी. टाटा मोटर्स कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर प्रबंधन और यूनियन के बीच शनिवार को समझौता हुआ. नया समझौता चार साल यानी एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2026 के लिए किया गया है.
टाटा मोटर्स कर्मियों का वेतन 17 हजार बढ़ा
टाटा मोटर्स कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हो गया. इसके अनुसार कर्मचारियों के वेतन में 17 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें तीन हजार रुपये वैरिएबल पे राशि है. कर्मचारियों के बेसिक में 6,618 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि पिछली बार यह बढ़ोत्तरी 4400 रुपये की थी. समझौते के तहत पहले साल 65 फीसदी, दूसरे साल 15 फीसदी, तीसरे और चौथे साल 10-10 फीसदी बढ़ोत्तरी होगी.
5600 स्थायी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
नया समझौता चार साल यानी एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2026 के लिए किया गया है. समझौते का लाभ कंपनी के 5600 स्थायी कर्मचारियों को मिलेगा, वहीं 151 बाइ सिक्स कर्मियों को स्थायी करने का फैसला हुआ, जबकि बाइ सिक्स कर्मचारियों के वेतन में चार हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. पहली बार अप्रैल में ही समझौता होने पर जमशेदपुर प्लांट के सभी स्थायी कर्मचारियों को कंपनी प्रबंधन बोनस के तौर पर एकमुश्त 20 हजार रुपये देगी. मेडिकल रेफरल में चार लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया गया. बाइ सिक्स कर्मचारी अब आश्रित को टाटा मोटर्स अस्पताल में बिना गारंटर के भर्ती कर सकेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra