Tata Motors: टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में सोमवार को 19 अगस्त को कामकाज नहीं होगा. प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. कंपनी मंगलवार 20 अगस्त को खुलेगी. शनिवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी के आदेश से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत 31 जुलाई 2017 के समझौता के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार, 19 अगस्त को जमशेदपुर प्लांट में ब्लॉक क्लोजर रहेगा. ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत व कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटता है.
संबंधित खबर
और खबरें