Tata Motors Union Dispute : टाटा मोटर्स यूनियन के पदाधिकारी भिड़े, मारपीट, उपाध्यक्ष जख्मी, इस वजह से शुरू हुआ विवाद

टाटा मोटर्स यूनियन के पदाधिकारी आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2021 9:45 AM
feature

tata motors news in hindi today, tata motors union jamshedpur updates, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के टेल्को आवासीय कार्यालय में गुरुवार रात यूनियन पदाधिकारी भिड़ गये. जमकर मारपीट हुई. कुर्सियों से वार किया गया. मारपीट में यूनियन उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा लहूलुहान हो गये. विवाद का कारण कंपनी के प्लांट-थ्री में कर्मचारी को लेकर बहस बताया जा रहा है. घटना के बाद महामंत्री के आवास पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में मामला शांत कराया गया.

ऐसे शुरू हुआ विवाद

यूनियन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात लगभग 9 बजे टाटा मोटर्स यूनियन के कई पदाधिकारी व कमेटी मेंबर महामंत्री आरके सिंह के आवासीय कार्यालय में बैठकर रिटायर होने वाले कर्मचारी के विदाई समारोह को लेकर बात कर रहे थे. महामंत्री आरके सिंह के आवास के अंदर प्रवेश करने के बाद यूनियन के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी हरदीप सिंह सैनी और उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते यूनियन पदाधिकारी आपस में भिड़ गये और कुर्सियों से वार कर दिया, जिसमें उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा जख्मी हो गये.

यूनियन नेताओं ने बीच-बचाव कर शांत कराया मामला

विवाद के बाद वहां मौजूद यूनियन के नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत नहीं की गयी है. हंगामे की जानकारी मिलने पर महामंत्री आरके सिंह आवास से निकले और मामले को शांत कराया. इस मामले में फिलहाल दोनों पक्षों ने कुछ भी नहीं कहा है. मारपीट की घटना के संबंध में पक्ष लेने के लिए यूनियन उपाध्यक्ष को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं, यूनियन के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी हरदीप सिंह सैनी का मोबाइल बंद मिला.

Posted By : Sameer Oraon

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version