टाटा स्टील में संस्थापक को दी गयी श्रद्धांजलि, चेयरमैन चंद्रशेखरन का दिखा क्रेज

जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस के मौके पर टाटा स्टील के मुख्य गेट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का श्रद्धाभाव देखने को मिला.

By Mithilesh Jha | March 5, 2024 9:48 AM
an image

टाटा संस और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा को उनके 185वें जन्मदिवस पर रविवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर टाटा स्टील के सारे विभागों से लेकर टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बारी-बारी से कंपनी के मुख्य गेट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के एमडी डॉ रणधीर ठाकुर, डेजी इरानी, रुचि नरेंद्रन समेत अन्य लोगों ने संस्थापक को श्रद्धांजलि दी.

संस्थापक दिवस पर निकाली गई विभिन्न झांकियां

इस मौके पर विभिन्न विभागों की झाकियां निकाली गयीं. संस्थापक दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह प्रमुख कार्यक्रम हर साल 3 मार्च को जमशेदपुर में सामुदायिक कल्याण के साथ औद्योगिक भविष्य को लेकर संस्थापक की दूरदर्शी सोच को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जाता है. इस वर्ष के समारोह की थीम टेक्नोलॉजी फॉर पीपल एंड प्लेनेट रही.

संस्थापक की प्रतिमा पर श्रद्धा के साथ अर्पित किए सुमन

इसके इर्द-गिर्द सारे विभागों और टाटा समूह की कंपनियों से जुड़े लोगों ने अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किये और संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किये. करीब पांच हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थापक के प्रति आस्था दिखी. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डेजी ईरानी अपनी बगिया से फूल लेकर पहुंचीं

इस कार्यक्रम के दौरान संस्थापक को श्रद्धांजलि देने वालों में डेजी ईरानी शामिल थीं. वह अपने घर की बगिया से फूल लेकर वहां पहुंचीं. उन्होंने संस्थापक को श्रद्धांजलि दी. रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस की प्रभारी मरलिन अंकलसरिया के साथ वह संस्थापक को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं.

Also Read : Tata Founders Day: 1932 में पहली बार आयोजित हुआ था संस्थापक दिवस, जानें क्या है इसे मनाने की परंपरा

चेयरमैन का श्रद्धाभाव, जूते खोलकर सीढ़ियों पर चढ़े

जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस के मौके पर टाटा स्टील के मुख्य गेट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का श्रद्धाभाव देखने को मिला. इस दौरान वे जब संस्थापक की प्रतिमा की ओर बढ़े, उसी दौरान उन्होंने अपने जूते को संस्थापक की प्रतिमा की सीढ़ियों के नीचे ही खोल दिया और फिर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

कर्मचारियों और लोकल लोगों मिले चंद्रशेखरन

टाटा स्टील के मुख्य गेट पर आयोजित संस्थापक दिवस समारोह में भाग लेने आये चेयरमैन एन चंद्रशेखरन वहां पहुंचे कर्मचारियों और लोकल लोगों से भी मिले. उनका यहां पहुंचने पर कर्मचारियों और लोकल लोगों ने पहले स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने उनके साथ तस्वीरें और सेल्फी भी ली.

Also Read : जमशेदपुर : चेयरमैन के बटन दबाते ही परीलोक में तब्दील हुआ जुबिली पार्क

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version